RPSC भर्ती 2020 अधिसूचना: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने योग और प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। योग और प्राकृतिक चिकित्सा आधिकारी के कुल 33 पद भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से नेचुरोपैथी और योगिक विज्ञान में बैचलर डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी और देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का ज्ञान और राजस्थान संस्कृति का ज्ञान रखने वाले आवेदन करने के पात्र हैं। आरपीएससी भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर से शुरू होंगे और आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर है।

आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने वालों की कम से कम आयु 20 साल और अधिकतम 45 साल होनी चाहिए। वहीं सरकारी नियमों के मुताबिक रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इन पदों के लिए सिलेक्शन एकेडमिक क्वालिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन फीस की बात करें तो जनरल/EWS/OBC कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 350 रुपए की आवेदन फीस देनी है। ओबीसी कैटेगरी की नॉन क्रीमी लेयर कैटेगरी वालों को 250 रुपए की आवेदन फीस देनी है। वहीं SC/ST कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 150 रुपए की आवेदन फीस देनी है।

यदि कोई अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में बदलवा करना चाहता है तो आवेदन की अवधि के दौरान एवं आवेदन की आखिरी तारीख के 10 दिन के भीतर निर्धारित शुल्क 300 रुपए देकर बदलाव कर सकता है। इसके बाद किसी प्रकार का बदलाव/परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं ऐसी किसी भी गलती का पूरा दायित्व अभ्यर्थी का ही होगा। ऑनलाइन संशोधन के तहत आवेदक के नाम में संशोधन नहीं किया जाएगा। आवेदक के नाम की वर्तनी संबंधी संशोधन के लिए किसी भी स्तर पर केवल ऑफलाइन प्रार्थना पत्र ही स्वीकार किए जाएंगे, आवेदक का पूरा नाम किसी भी स्थिति में परिवर्तित नहीं किया जाएगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link