RPSC Notice 2021: उम्मीदवारों को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कोरोना से संबंधित जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

RPSC Notice 2021: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जाम 2018 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। सभी उम्मीदवार RPSC Assistant Engineer Interview Schedule 2021 कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

जारी किए गए शॉर्ट नोटिस के अनुसार, राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) द्वारा Assistant Engineer Combined Competitive Exam 2018 के लिए इंटरव्यू 7 सितंबर से 30 सितंबर 2021 तक आयोजित किया जाएगा। बता दें कि इस दौरान केवल 1024 उम्मीदवारों का ही इंटरव्यू लिया जाएगा। अन्य सभी उम्मीदवारों का इंटरव्यू शेड्यूल तय समय के अंदर जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से इंटरव्यू शेड्यूल का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

How to download RPSC Assistant Engineer Interview Schedule 2021 Notification

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: फिर होम पेज पर दिख रहे न्यूज़ सेक्शन में जाएं।

स्टेप 3: इसके बाद होम पेज पर ही दिख रहे ‘Press Note Regarding Interview Dates for Asst. Engineer Comb. Comp. Exam 2018’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: फिर आपके सामने RPSC AE Interview Schedule 2021‌ का एक नया पेज खुल जाएगा।

स्टेप 5: अब आप यह इंटरव्यू शेड्यूल डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

असिस्टेंट इंजीनियर पद पर भर्ती के लिए आयोजित इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेजों की ओरिजिनल कॉपी साथ ले जाना होगा। उम्मीदवारों को बिना दस्तावेज के इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कोरोना से संबंधित जारी किए गए दिशा-निर्देशों का भी पालन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

UPSC: झारखंड के नीतीश ने तीसरे प्रयास में पाई 23वीं रैंक, तैयारी के लिए देते हैं यह महत्वपूर्ण सलाह


Source link