RPSC JLO Admit Card 2019: राजस्थान लोक सेवा आयोग में जूनियर लीगल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्मीदवार जिन्होनें जूनियर लीगल ऑफिसर (JLO) भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं तथा परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। परीक्षा में ऑनलाइन जारी एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ही मान्य होगा।
एडमिट कार्ड अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
RPSC JLO ऑनलाइन परीक्षा 26 तथा 27 दिसंबर को आयोजित की जानी है। उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा में प्रदर्शन तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को 50-50 नंबर के चार पेपर देने होंगे जिनके लिए कुल अंक 200 निर्धारित हैं। हर पेपर की अवधि 3 घण्टे की होगी तथा पासिंग मार्क्स 40 प्रतिशत निर्धारित हैं। लैंग्वेज के पेपर के अतिरिक्त अन्य सभी पेपर्स उम्मीदवार हिंदी अथवा अंग्रेजी किसी भी भाषा में दे सकेंगे।
राजस्थान सरकार में लॉ एंड लेजिस्लेटिव अफेयर्स डिपार्टमेंट में जूनियर लीगल ऑफिसर के 156 पदों पर भर्ती के लिए इस भर्ती अभियान का आयोजन किया जा रहा है। वे सभी उम्मीदवार जो प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालिफाई होंगे, उन्हें मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा तथा अंत में इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा। किसी भी नए अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहें।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई