RPSC Food Safety Officer Recruitment 2019-20 Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission, RPSC) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर (RPSC FSO recruitment 2019) भर्ती परीक्षा 2019 के परिणाम जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परिणाम रोल नंबर वाइस जारी किए गए हैं, अभ्यार्थी रिजल्ट लिस्ट में अपने रोल नंबर के जरिए परिणाम जान सकते हैं। राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी (टी.एस.पी. एवं नॉन टी.एस.पी.) के पदों के लिए आयोग द्वारा 25 नवंबर 2019 को भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी पद पर कुल 89 (अनारक्षित : 26) रिक्तिया भरी जानी है।
दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 14 मार्च 2020 को जारी की गई भर्ती परीक्षा के परिणामों की सूची में जिन आवेदकों के रोल नंबर शामिल हैं, उन्हें अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। क्वॉलिफाई होने वाले उम्मीदवारों को जल्द ही इंटरव्यू की तारीख नोटिफिकेशन जारी कर बता दी जाएगी। इससे पहले, इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 23 मार्च 2020 तक आवेदन पत्र मय प्रमाण पत्रों को आयोग के कार्यलय में जमा कराना होगा। आवेदन पत्र RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद आयोग पात्रता की जांच करेगा और इंटरव्यू से जुड़ी जानकारी जारी करेगा।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
चरण 1: सबसे पहले आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
चरण 2: होमपेज पर, ‘Candidate Information’ सेक्शन में जाएं।
चरण 3: इस सेक्शन में ‘Result’ पर क्लिक करें।
चरण 1: नया पेज पर, ‘Screening Result for Food Safety Officer exam 2019’ के सामने डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: आपकी स्क्रीन पर pdf फॉर्मेट में परिणाम खुल जाएंगे।
चरण 5: इस लिस्ट को आप डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंटआउट कॉपी अपने पास रख लें।
बता दें कि, आरपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) पर आवनेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से फूड टेक्नोलॉजी/ डेयरी टेक्नोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी/ ऑयल टेक्नोलॉजी/ एग्रीकल्चर साइंस/ वेटरिनरी साइंस/ बायो-केमिस्ट्री/ माइक्रोबायोलॉजी में बैचलर डिग्री मांगी गई थी अथवा केमिस्ट्री/ मेडिसिन विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदारों को देवनागरी लिपि में हिंदी और राजस्थानी संस्कृति ज्ञान होना चाहिए। पद पर सभी पात्रताओं को पूरा करने के बाद सिलेक्ट होने वाले उम्मीदारों को पे-मैट्रिक्स लेवल 11 के अनुसार वेतननाम दिया जाएगा और ग्रेड पे 4200 रुपए होगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link