UCMS Delhi University Status: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधीनस्थ संचालित होने वाले यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस (यूसीएमएस) कॉलेज को अब दिल्ली सरकार टेकओवर करने जा रही है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी से यूसीएमएस कॉलेज को संस्थानों की लिस्ट से डिनोटिफाई करने के आदेश भी दिए हैं।
साथ ही टेकओवर करने में आने वाली वित्तीय परेशानियों को दूर करने के लिए वित्तीय विभाग की ओर से 100 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया जाएगा।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव की ओर से जारी आदेशों की मानें तो आगामी 1 अप्रैल 2025 से यूसीएमएस का प्रशासनिक और वित्तीय नियंत्रण, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पास आ जाएगा।
कहां रहेंगी दिल्ली की CM रेखा गुप्ता, बड़ी जानकारी आई सामने; ‘शीशमहल’ का क्या करेगी BJP सरकार?
दिल्ली यूनिवर्सिटी की संस्थाओं की लिस्ट से कॉलेज को डी-नोटिफाई करने की प्रक्रिया कंप्लीट करने के साथ ही यह भी आदेश दिए गए हैं कि टेकओवर करने की डेट से पहले कॉलेज की एग्जीक्यूटिव काउंसिल को भंग किया जाएगा।
दिल्ली सरकार ने यूसीएमएस को टेकओवर करने की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही सभी असेट्स और लायबिलिटी जिसमें लैंड, बिल्डिंग, इक्विपमेंट्स, मशीनें, रिकॉर्ड्स और इंफ्रास्ट्रक्चर वगैरह जो भी सामान आदि होगा, वह सभी दिल्ली सरकार को ट्रांसफर किए जाएंगे।
यमुना सफाई, महिला सम्मान पर क्या-क्या हुआ काम? रेखा सरकार ने 30 दिन में लिए ये बड़े फैसले
इसके अलावा टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को भी दिल्ली सरकार में उनकी पोजिशन और पद के अनुसार ट्रांसफर किया जाएगा। सभी स्टाफ की सेवा शर्तें जारी रहेंगी और दिल्ली सरकार के उचित कैडर में यूसीएमएस के स्टाफ को मर्ज किया जाएगा। उनकी वरीयता को जांचने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से तय समय में एक समिति गठित की जाएगी। वह इस संबंध में सभी तरह के निर्णय लेने का काम करेगी।
अब बारिश में नहीं डूबेगी दिल्ली! क्लिक कर जानिए सरकार ने क्या फैसला लिया?
Source link