REET Exam 2021: इस परीक्षा के लिए 16 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में करीब 4200 केंद्रों पर आयोजित होगी।

REET Exam 2021: राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET) 2021 26 सितंबर को निर्धारित है। पहले यह एग्जाम 20 जून को होना था, लेकिन कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के कारण परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। REET Exam 2021 को लेकर राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 3 सितंबर को विभिन्न विभाग के अफसरों के साथ मीटिंग की।

इस परीक्षा के लिए 16 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में करीब 4200 केंद्रों पर आयोजित होगी। इसके लिए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों में एग्जाम सेंटर बनाया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान बोर्ड कोशिश कर रहा है कि महिला और विकलांग कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र उनके गृह जिले के नजदीक ही दिए जाएं। इसके साथ ही इस एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को रोडवेज में निशुल्क यात्रा भी कर सकेंगे। 26 सितम्बर होने वाले एग्जाम में जहां करीब 16 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स पंजीकृत हैं तो वहीं दोनों पारियों में करीब 25 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे।

एनटीए ने बदलीं नेट एग्जाम की तारीख, जानिए अब कब होना है पेपर

लेवल-1 कक्षा 5वीं तक के शिक्षक के लिए होता है जबकि लेवल-2 छठी से 8वीं तक के शिक्षकों के लिए होता है। रीट लेवल-1 में अधिकतम 150 नंबर का पेपर होता है, जिसमें 150 सवाल होते हैं। परीक्षा 2.30 घंटे होती है, जिसमें बहुविकल्पीय सवाल होते हैं।
REET लेवल-2 में अधिकतम 150 नंबर का पेपर होता है, जिसमें 150 सवाल होते हैं। 150 सवालों का जवाब आपको केवल 150 मिनट में देना होता है।

REET Exam Admit Card 2021: कैंडिडेट्स ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

REET Exam 2021 के एडमिट कार्ड 10 सितंबर तक जारी होने की संभावना है। कैंडिडेट एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे।
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार REET Exam 2021 के लिए निर्धारित वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गये एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट बटन दबायें।
स्टेप 4: उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड उनके सामने होगा।
स्टेप 5: कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें।

REET Exam 2021 में इस साल कैंडिडेट्स की बढ़ी संख्या के कारण कट ऑफ मेरिट पर भी इसका असर पड़ना तय माना जा रहा है। बता दें कि 2017 में हुई REET फर्स्ट लेवल में अधिकतम कट ऑफ 132 और सेकंड लेवल में 136 गई थी।


Source link