REET 2022: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) द्वारा राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET) के लिए सभी उम्मीदवार आज यानी 18 अप्रैल 2022 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajedubaord.rajasthan.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मई 2022 निर्धारित की गई है। हालांकि, उम्मीदवार 13 मई 2022 तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।

REET Exam 2022: जुलाई में होगी परीक्षा
इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में कुल 62 हज़ार रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, REET 2022 के के तहत लेवल 1 और लेवल 2 के कुल 46500 पद हैं।‌ वहीं, REET 2021 के तहत लेवल 2 के 15500 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23 जुलाई और 24 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक और फिर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किए जाने की संभावना है। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

How to apply for RBSE Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET) 2022

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajedubaord.rajasthan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: फिर होम पेज पर दिख रहे REET 2022 के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और फिर आवेदन के लिए मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें।

स्टेप 4: आवेदन पत्र ध्यान पूर्वक भरने के बाद ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें।

स्टेप 5: सभी उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

REET Application 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
रीट 2021 के लेवल 2 परीक्षा रद्द होने की वजह से इस साल लेवल 2 परीक्षा के आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। हालांकि, REET 2022 के तहत एक पेपर देने वाले उम्मीदवारों को 550 रुपए और दोनों पेपर देने वाले उम्मीदवारों को 750 रुपए परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।




Source link