REET 2021: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर ने REET 2021 के आवेदन फॉर्म के लिए करेक्शन विंडो को 22 फरवरी को खोल दिया है। उम्मीदवार REET 2021 के आवेदन फॉर्म में आधिकारिक वेबसाइट – reetbser21.com पर जाकर बदलाव कर सकते हैं। REET पंजीकरण फॉर्म में परिवर्तन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी है। यह एग्जाम 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जाएगी। REET 2021 exam दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
REET 2021 application form: ऐसे कर सकते हैं करेक्शन
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार REET की आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर जाएं।
स्टेप 2: अब एडिट एप्लिकेशन फॉर्म 2021 टैब पर क्लिक करें
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार को निम्नलिखित जानकारी देनी होगी:
रजिस्ट्रेशन नंबर
कैंडिडेट् का नाम
पिता का नाम
माता का नाम
जन्म की तारीख
अब “Next” बटन पर क्लिक करें
स्टेप 4: REET application form 2021 में करेक्शन कर पाएंगे
उम्मीदवार करेक्शन ऑफलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर दिए गए फार्म को डाउनलोड करना होगा। फार्म को भरने के बाद आवेदन पत्र की कॉपी को डाक के माध्यम से या REET के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उम्मीदवार नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि आदि में संशोधन नहीं कर सकते हैं। REET 2021 परीक्षा कक्षा 1 से 8 के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। REET 2021 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, उम्मीदवारों को बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देना होगा। REET 2021 परीक्षा के दोनों पेपर प्रत्येक ढाई घंटे के होंगे।
Source link