राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)2021 परीक्षा की नई तारीख की घोषणा हो गई है। रीट-2021 परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) के अभ्यर्थी रीट 2021 के लिए 05 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकेंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही इसके लिए संशोधित नोटिफिकेशन जारी करेगा। यह घोषणा राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने की। डोटासरा ने यह जानकारी ट्वीट करके दी है। इसके पहले राजस्थान बोर्ड ने 12 जून को रीट परीक्षा स्थगित करने की आधिकारिक घोषणा की थी। बोर्ड ने कहा था कि रीट-2021 परीक्षा कोरोना महामारी के कारण स्थगित की जा रही है।

कोविड-19 की भयावह स्थिति को देखते हुए 20 जून को आयोजित होने वाली इस परीक्षा को स्थगित ही माना जा रहा था। परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए थे। सरकार भी पिछले कई दिनों से नई परीक्षा तिथि पर मंथन कर रही है। राजस्थान बोर्ड ने नोटिस में कहा था, ‘रीट 2021 परीक्षा पूर्व में 25 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाने वाली थी।

#रीट परीक्षा 26 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

EWS अभ्यर्थियों के लिए आवेदन 21 जून से 5 जुलाई तक लिए जाएँगे। बहुत जल्द माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा।

— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) June 16, 2021

जिसे ईडब्ल्यूएस कैटेगीर के वंचित रहे अभ्यर्थियों को अवसर देने के लिए बदल कर अगली तारीख 20 जून 2021 की घोषणा राज्य सरकार द्वारा की गई थी। क्योंकि अब 20 जून 2021 की परीक्षा भी कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए स्थगित की जा चुकी है।’

रीट का सर्टिफिकेट भी सीटेट की तरह लाइफटाइम वैलिड किया जा सकता है। शिक्षा विभाग ने इस मसले पर विचार विमर्श शुरू कर दिया है। वर्तमान में रीट के सर्टिफिकेट की वैलिडिटी 3 साल है। 2015 से पहले इसकी वैधता 7 साल की थी। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सचिवालय में 4 घंटे तक शिक्षा विभाग की लंबित भर्तियों को लेकर बैठक ली थी।




Source link