RBI Recruitment 2021: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भारतीय रिजर्व बैंक, नागपुर के अलग-अलग औषधालयों के लिए बैंक मेडिकल कंसल्टेंट (BMC) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 3 अगस्त 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से कंसल्टेंट के 4 पद भरे जाने हैं। कंसल्टेंट की यह नौकरी पार्ट टाइम होगी। इन पदों पर आवेदन के लिए पढ़ाई की बात करें तो आवेदक के पास एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से कम से कम एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कम से कम 2 साल का काम का अनुभव भी होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया की बात करें तो बैंक शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए एक इंटरव्यू आयोजित करेगा। इंटरव्यू के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को बैंक मेडिकल कंसल्टेंट के रूप में नियुक्त करने से पहले मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा। सैलरी की बात करें तो यह नौकरी पार्ट टाइम है तो सैलरी 1000 रुपए प्रति घंटा के हिसाब से मिलेगी।

उम्मीदवार 8 अगस्त 2021 तक क्षेत्रीय निदेशक, मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, आरबीआई, मुख्य कार्यालय भवन, डॉ राघवेंद्र राव रोड, सिविल लाइंस, पी.बी.नं.15, नागपुर-440001 के पते पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इन पदों के लिए नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक https://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/Content/PDFs/EBMC16072021FD7396832F16484E8B179D0085921FBD.PDF है।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link