RBI Non CSG Recruitment Admit Card 2020: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) ने नॉन-सीएसजी (RBI Non-CSG) के विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यहां कुल 17 पदों पर भर्ती होनी है, जिनमें 1 लीगल ऑफिसर, 2 टेक्निकल मैनेजर, 8 असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा), 5 असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकोल और सिक्यॉरिटी), 1 असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती परीक्षा 15 फरवरी 2020 को आयोजित की जाएगी।

जानिए कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड: भारतीय रिजर्व बैंक नॉन-सीएसजी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://opportunities.rbi.org.in या इस डायरेक्ट लिंक https://ibpsonline.ibps.in/rbispvpsep19/cloea_jan20/login.php?appid=e7d3e805a12d049f6c5f21b872f61031 पर विजिट कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए होम पेज पर लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन करने के लिए क्रैडनशल, रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्च कोड दर्ज करना होगा। यहां एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 15 फरवरी 2020 तक एक्टिव रहेगा।

बता दें कि, RBI Non-CSG के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया 30 दिसंबर 2019 से शुरू हुई थी और आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2020 तक थी। असिस्टेंट लाइब्रेरियन पद के अलावा बाकी पदों पर भर्ती के लिए 15 फरवरी को भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इस दौरान उम्मीदवारों की योग्यता भी देखी जाएगी। खाली पदों के अनुसार ही असिस्टेंट लाइब्रेरियन पद के लिए इंटरव्यू के जरिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट तैयार की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link