RBI Assistant Prelims 2020 के पहले चरण की परीक्षा आज देश भर के विभिन्न केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई है। RBI Assistant 2020 परीक्षा की पहली पाली सुबह 09:00 बजे से 10:00 बजे तक निर्धारित की गई थी। आगे के शिफ्ट्स में परीक्षा में शमिल होने जा रहे उम्मीदवारों को बता दें कि RBI Assistant Prelims 2020 परीक्षा का पेपर आसान स्तर का था।
परीक्षा में शामिल हुए छात्रों ने बताया कि परीक्षा में 85+ प्रश्नों को आसानी से अटेम्प्ट किया जा सकता है। परीक्षा अभी अन्य शिफ्ट्स में भी आयोजित की जानी है इसलिए कट-ऑफ स्कोर का सही आंकलन करना मुमकिन नहीं है। आगे के शिफ्ट्स में पेपर का लेवल मुश्किल हो सकता है।
छात्रों के अनुसार अंग्रेजी का सेक्शन सबसे आसान था और इसमें पिछले पैटर्न-आधारित प्रश्न शामिल थे। रीज़निंग सेक्शन में कम समय लगाना पड़ा तथा इसे इस परीक्षा में स्कोरिंग सेक्शन माना जा सकता है। अंत में, न्यूमेरिकल एबिलिटी सेक्शन मीडियम लेवल का था और थोड़ा समय लेने वाला था।
परीक्षा में शामिल होने से पहले आपको यह पहले ही तय रखना है कि किन टॉपिक्स को अटेम्प्ट करना है और किन टॉपिक्स को ड्रॉप कर देना है। किसी एक सेक्शन के सभी प्रश्न हल करने का प्रयास करने के बजाय सभी सेक्शन के आसान टॉपिक्स को हल करना चाहिए ताकि कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा सवाल हल किए जा सकें। जानकारी Gradeup वेबसाइट पर छात्रों द्वारा शेयर किए गए फीडबैक के आधार पर ली गई है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link