रश्मि देसाई छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम हैं, लेकिन उन्होंने टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है। एक्ट्रेस ने हिंदी, भोजपुरी और गुजराती फिल्मों में अभिनय कर लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। इसके अलावा उन्होंने कई रियलिटी शो में भी पार्ट लिया और सुर्खियों में रहीं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपने किसी शो को लेकर नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दरअसल, अपने हालिया व्लॉग में रश्मि ने सना खान के साथ अपनी स्ट्रगल लाइफ को लेकर बात की है।

रश्मि ने बताया है कि कैसे उन्होंने स्ट्रगल के दिनों में खुद को खोया हुआ महसूस किया और उस समय वह ताकत के लिए आस्था की तरफ मुड़ गईं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी शेयर किया कि एक समय ऐसा आया, जब मैं सब छोड़ चुकी थी। चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने और क्या-क्या कहा है।

‘आंख मार रहा है…’, 16 साल के बच्चे ने मलाइका अरोड़ा के सामने की ऐसी हरकत तो एक्ट्रेस को आया गुस्सा, बोलीं- मम्मी का फोन नंबर दो

रश्मि ने शेयर की स्ट्रगल की कहानी

एक्ट्रेस ने अपने संघर्ष की कहानी शेयर करते हुए कहा कि लाइफ में एक समय ऐसा भी आया, जब मैं लगभग सब छोड़ चुकी थी। उस समय मुझे लगा कि या तो मुझे सब खत्म कर देना चाहिए या बड़ा करना चाहिए। यहां तक कि मैं बिना चप्पल के सिर्फ दो कपड़ों के साथ जम्मू वैष्णो देवी के लिए निकल पड़ी।

मुझे विश्वास था कि भले ही कोई मेरा ख्याल रखे या न रखे, लेकिन माता रानी जरूर रखेंगी। जब मैं वहां गई तो मैं चिंता में थी, मेरा चेहरा फीका पड़ गया, लेकिन जब मैं वापस आई तो मेरे चेहरे पर चमक थी और आत्मविश्वास भी बढ़ गया था कि मैं सब कुछ जीत लूंगी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी शेयर किया कि उस दौरान मैं कई मुद्दों से जूझ रही थी और मुझे उनसे उबरने में थोड़ा समय लगा और आज भी मेरे पास कुछ मुद्दे हैं।

बता दें कि रश्मि ने छोटे पर्दे के शो ‘उतरन’ में तपस्या का किरदार निभा कर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ में भी भाग लिया और उनकी लाइफ का एक अलग हिस्सा उस समय फैंस को देखने को मिला था। शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी कई बार लड़ाई भी हुई, जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।

TV Adda: ‘कोई इनको पद्मश्री दे दीजिए’, हिना खान के कैंसर पर रोजलिन ने फिर कसा तंज, बोलीं- दिन-रात बस एक ही…




Source link