Rajasthan RSMSSB Junior Instructor Final Result 2018: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जूनियर इंस्ट्रक्टर फाइनल रिजल्ट 2018 जारी कर दिया है। सभी उम्मीदवार जो RSMSSB जूनियर इंस्ट्रक्टर 2020 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, अब अपना परिणाम RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने 7 और 19 अक्टूबर 2020 को दस्तावेज सत्यापन दौर आयोजित किया था। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची अब आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
जानिए कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
चरण 2: रिजल्ट सेक्शन में RSMSSB जूनियर इंस्ट्रक्टर फाइनल रिजल्ट 2018 फ्लैशिंग पर क्लिक करें।
चरण 3: एक पीडीएफ खोला जाएगा।
चरण 4: उम्मीदवार RSMSSB जूनियर इंस्ट्रक्टर फाइनल रिजल्ट 2018 को डाउनलोड करें।
चरण 5: रिजल्ट चेक करने के बाद, इसे भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
बता दें कि, उम्मीदवार RSMSSB जूनियर इंस्ट्रक्टर फाइनल रिजल्ट 2018 और कट ऑफ मार्क्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। सभी चयनित उम्मीदवारों को कोपा, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक, डीजल, मैकेनिक रीफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर और अन्य में जूनियर प्रशिक्षक के पद के लिए नियुक्त किया जाएगा। इससे पहले, राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्टॉक असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link