Rajasthan RSMSSB JE recruitment 2020: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन आयोग (Rajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board, RSMSSB) ने जूनियर इंजीनियर (जेई) के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (04 मार्च 2020) से शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1098 पद भरे जाने हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन मोड में किए जा सकते हैं। उम्मीदवार 2 अप्रैल, 2020 तक या इससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, राजस्थान चयन आयोग ने 13 फरवरी 2020 को ही जूनियर इंजीनियर भर्ती का नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया था।

दरअसल, जूनियर इंजीनियर (जेई) के कुल पदों की संख्या 1098 है, जिसमें जूनियर इंजीनियर गैर अनुसूचित क्षेत्र में 998 पदों जबकि अनुसूचित क्षेत्र में 100 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास संबंधित इंजीनियरिंग स्‍ट्रीम में डिग्री या डिप्‍लोमा होना चाहिए। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी। सामान्‍य तथा EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 450 रुपए, ओबीसी कैटेगरी के लिए 350 रुपए और अन्‍य आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 250 रुपए है। अंत में चयनित उम्मीदवारों को 33,800 रुपए के भुगतान पर नियुक्त किया जाएगा। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया है।

इन चरणों की मदद से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

चरण 1: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, ‘JEN recruitment’ पर क्लिक करें।
चरण 3: ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
चरण 4: अब मांगी गई जरूरी जानकारी के जरिए रजिस्ट्रेशन करें।।
चरण 5: फॉर्म भरकर अपनी फोटो अपलोड करें।
चरण 6: फीस का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link