आयोग आंसर की पहले ही जारी कर चुका है, जिस पर आपत्ति उठाने के लिए 8 नवंबर से 10 नवंबर तक का समय दिया गया था। ज

RPSC Result 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्री एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। ये परीक्षा 27 अक्टूबर को हुई थी, जिसमें शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

इससे पहले आयोग आंसर की जारी कर चुका है, जिस पर आपत्ति उठाने के लिए 8 नवंबर से 10 नवंबर तक का समय दिया गया था। जब ये प्रक्रिया पूरी हो गई, तब आयोग ने प्री एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया।

बता दें कि प्री एग्जाम के अलावा आयोग ने प्रीलिम्स का कट-ऑफ भी जारी किया है। अनरिजर्व कैटेगरी में पुरुष पदों के लिए कट-ऑफ 84.72 प्रतिशत है और महिला पदों के लिए 79.63 प्रतिशत है।

RPSC Result 2021: कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- होमपेज पर प्री एग्जाम से रिेलेटेड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें कैंडीडेट अपना रोल नंबर चेक कर लें।
स्टेप 4- पीडीएफ को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट ले लें।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 23 दिनों के अंदर ही रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, इस परीक्षा में कुल 20,102 छात्र पास हुए हैं। अब ये छात्र मुख्य परीक्षा देंगे।

इसके अलावा नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया है कि प्री एग्जाम में पास कोई प्रतियोगी अगर पात्रता की शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो उसकी उम्मीदवारी को अस्वीकार कर दिया जाएगा।


Source link