राजस्थान सरकार 8438 पदों पर पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती करने जा रही है। सीएम ने हाल ही में राजस्थान पुलिस में कुल 8438 कॉन्स्टेबल पदों की भर्ती को मंजूरी दी है। ये नियुक्तियां अगले दो साल में की जाएंगी। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से बताया कि, राज्य में अगले दो सालों में 8,438 पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती की जाएगी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘राज्य सरकार राजस्थान पुलिस में आगामी दो साल में पुलिस कॉन्स्टेबल के 8,438 पदों पर भर्ती करेगी। इसके लिए गृह विभाग के प्रस्ताव पर साल 2021-22 और साल 2022-23 के दौरान इन पदों पर भर्ती के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी है।’

आवेदकों को कॉन्स्टेबल पद पर नौकरी पाने के लिए कई चरणों में परीक्षा देनी होगी। जिसमें लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड या फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आयोजित किया जाएगा। इन चरणों के आधार पर क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और भर्ती परिणाम जारी किए जाएंगे।

भर्ती के लिए पात्रता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। जबकि आरएसी या एमबीसी कॉन्स्टेबल पद के लिए 08वीं पास होना काफी होगा। वहीं राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल में ड्राइवर पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास सर्टिफिकेट के साथ-साथ वैध ड्राइविंग लाइसेंस (LMV / HMV) होना जरूरी होगा।

राज्य में वर्ष 2021-22 में कुल 4438 और वर्ष 2022-23 में कुल 4000 पुलिस कॉन्स्टेबल की रिक्तियां भरी जाएंगी। राजस्थान पुलिस भर्ती 2021 की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर नजर बनाएं रखें। राजस्थान पुलिस विभाग में पहले से ही कुल 5438 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link