Rajasthan Police Constable Result 2021: राजस्थान पुलिस डिपार्टमेंट जल्द ही अपनी वेबसाइट पर कॉन्स्टेबल जीडी और ड्राइवर का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। रिजल्ट जारी होने के बाद राजस्थान जीडी कांस्टेबल और ड्राइवर परीक्षा 2020 में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर पाएंगे। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 पूरे राजस्थान में 6 से 8 नवंबर 2020 को आयोजित की गई थी। आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही इसका रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

राजस्थान पुलिस रिजल्ट 2020-21 चेक करने का लिंक हम यहां दे रहे हैं। यह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नए अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कांस्टेबल (GD) / चालक के कुल 5438 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स का पालन करके राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के हमपेज पर आपको रिजल्ट चेक करने का लिंक मिल जाएगा। उस पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। अब यहां आपको District Wise Rajasthan Police Constable Result पर क्लिक करना है।
अब आप अपने जिले का रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link