Rajasthan 6th-7th Students Promoted: इस समय देश में कोरोना का दूसरा स्ट्राइक काफी घातक साबित हो रहा है। लगातार सार्वजनिक स्थान बंद किये जा रहे हैं। कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। इस बीच कई राज्यों में स्कूल- कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद कर दिए गए हैं। अब राजस्थान में शिक्षा विभाग ने कक्षा 6 और 7 के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने घोषणा करते हुए लिखा, “छात्रों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए राजस्थान शिक्षा विभाग ने कक्षा 6 और 7 के छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया है।”
ये फैसला सोशल मीडिया इंटरफेस लर्निंग एंगेजमेंट प्रोग्राम (SMILE) के तहत किए गए मूल्यांकन के आधार पर किया गया है। सत्र 2020-21 में कक्षा 6 और 7 में पंजीकृत छात्रों को 14 अप्रैल को स्माइल -2 और ‘आओ घर कार्यक्रम’ के तहत किए गए आंकलन के अनुसार पदोन्नत कर दिया जाएगा। इसके लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। इससे पहले राजस्थान शिक्षा विभाग कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट कर चुका है।
कोरोना संक्रमण के चलते राजस्थान में 30 अप्रैल तक 9वीं कक्षा तक के स्कूलों बंद हैं। स्कूलों में केवल बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए कोविड प्रटोकॉल के साथ क्लासेज़ करने की छूट दी गई है। सरकार 30 अप्रैल के बाद संक्रमण की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को दोबारा खोलने पर फैसला लेगी।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link