रेलवे RITES इंजीनियर भर्ती 2020: रेलवे मंत्रालय के तहत RITES ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर इंजीनियर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 35 पद भरे जाने हैं। आवेदन प्रक्रिया जारी है और 23 मार्च को समाप्त होगी। पात्रता के आधार पर आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद एक इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट होगा। इंटरव्यू हिंदी और अंग्रेजी में हो सकता है। लिखित परीक्षा की तारीख की घोषणा होना बाकी है।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर ‘career’ टैब के अंडर में ‘online registration’ का ऑप्शन आएगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब यहां आपको पदों की डिटेल्स दी गई होंगी। यहां आप ‘vacancy number’ के अंडर में देख सकते हैं। अब आप अपना पद सलेक्ट करके आवेदन फॉर्म भर दें। अब पेमेंट कर दें।
आवेदन फीस की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपए देने होंगे। वहीं रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 300 रुपए की आवेदन फीस देनी है। RITES में नौकरी पक्की होने के बाद कैंडिडेट्स को 40,000 रुपए से लेकर 1,40,000 रुपए महीने तक की सैलरी मिलेगी। वहीं आयुसीमा की बात करें तो कैंडिडे्टस की आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना 1 फरवरी 2020 से की जाएगी।
आवेदकों के पास कम से कम दो साल के काम के अनुभव के साथ सिविल इंजीनियरिंग में कम से कम बीई, बीटेक या बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक के ग्रेजुएशन में कम से कम 60 प्रतिशत होने चाहिए। जो आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत हो सकता है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link