Railway WR Apprentice Recruitment 2020: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (Railway Recruitment Cell, RRC) ने पश्चिमी रेलवे (Western Railways, WR) ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन पश्चिमी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जारी किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 3553 पद भरे जाएंगे। भर्ती अभियान में उपस्थित होने के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन 6 फरवरी, 2020 है। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की आधिकारिक वेबसाइट www.rrc-wr.com पर जाएं या इस डायरेक्ट लिंक https://www.rrc-wr.com/TradeApp/Login पर क्लिक करें। श्रेणी और ट्रेडों के आधार पर रिक्तियों के विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी बाकी जरूरी जानकारी।

Railway WR Apprentice Recruitment 2020: यहां देखें भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू: 07 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 06 फरवरी 2020 को शाम 05 बजे तक।
वेतन परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 06 फरवरी 2020
मेरिट सूची जारी: 13 फरवरी 2020
दस्तावेज़ सत्यापन: 28 फरवरी 2020

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की शर्तें भी देखें: वेस्टर्न रेलवे में ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवारों ने प्रासंगिक व्यापार में NCVT / SCVT से संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र हासिल किया होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट के साथ उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

फैक्ट्री वाइज रिक्तियों का विवरण: मुंबई डिवीजन (BCT) 792, दाहोद वर्कशॉप (DHDW) 187, अहमदाबाद डिवीजन (ADI) 603, पर्ल वर्कशॉप (PLW) 396, रतलाम डिवीजन (RTM) 455, बड़ौदा डिवीजन (BRC) 489, भावनगर डिवीजन (BVP) 157, राजकोट डिवीजन (RJT) 140, महालक्ष्मी वर्कशॉप (MXW) 64, भावनगर वर्कशॉप (BVP) 73, साबरमती वर्कशॉप (SBIW) 86 और मुख्यालय कार्यालय (HQ Office) 66

बता दें कि योग्य उम्मीदवारों को चयन Apprentice Act, 1961 के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए उस मेरिट सूची के आधार पर होगा, जो कि मैट्रिकुलेशन [न्यूनतम 50% (कुल) अंक] और ITI परीक्षा दोनों को बराबर वेटेज देती है। दोनों में आवेदकों द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत का औसत लेने के लिए तैयार किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link