Railway Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
Railway Recruitment 2021: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (NCR), प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार RRC NCR Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org के माध्यम से 1 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 नवंबर 2021 से शुरू की जा चुकी है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 1664 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, मैकेनिकल डिपार्टमेंट के 364 पद, इलेक्ट्रॉनिक डिपार्टमेंट के 339 पद, झांसी डिविजन के 480 पद, वर्कशॉप झांसी के 185 पद और आगरा डिविजन के 296 पद पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
SI Recruitment: पुलिस सब इंस्पेक्ट और टैक्स इंस्पेक्टर समेत इन पदों पर निकलीं सरकारी नौकरी
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से आईटीआई सर्टिफिकेट या नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए। आयु सीमा की बात करी तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
सभी इच्छुक उम्मीदवार RRC NCR Apprentice Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 1 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए एससी / एसटी / पीएच और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। जबकि, अन्य उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
इसके अलावा पश्चिम मध्य रेलवे ने विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2226 पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार West Central Railway Apprentice Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर 10 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Source link