Railway Recruitment 2020 for Corona warriors: भारतीय रेलवे ने देश में फैले कोरोनावायरस COVID-19 से लड़ने के लिए कोरोना योद्धाओं की भर्ती निकाली है। पूर्वी रेलवे (Eastern Railway, ER Recruitment 2020) मालदा ने पारामेडिकल स्टाफ (Paramedical) में नर्सिंग स्टाफ, फार्मिसिस्ट, लैब असिस्ट के लिए आवेदन मांगे हैं। जबकि नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) ने हॉस्पिटल अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां खासतौर से कोविड-19 जैसे खतरनाक वायरस से लोगों को बचाने के लिए की जा रही है। ये भर्तियां बिना किसी एग्जाम के हो रही है। नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे बताए गए पते और समय पर पहुंचना होगा। यहां उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए जाएंगे और जरूरी भर्तिया प्रक्रिया के जरिए रेलवे में नौकरी दी जाएगी। आइए जानते हैं भर्ती में शामिल रिक्तियों का विवरण, कुल पदों की संख्या, वेन्यू, इंटरव्यू का समय और जरूरी जानकारी।

Eastern Railway Paramedical ER Recruitment 2020: यहां नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट और प्रयोगशाला सहायक के पदों पर साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए 21 अप्रैल 2020 को उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पूर्वी रेलवे (ईआर) की आधिकारिक वेबसाइट https://er.indianrailways.gov.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं।
रिक्त पदों का विवरण
नर्सिंग स्टाफ – 10 पद
फार्मासिस्ट – 3 पद
प्रयोगशाला सहायक – 5 पद

पैरामेडिकल स्टाफ साक्षात्कार तिथि – 21 अप्रैल 2020 (मंगलवार)
समय – सुबह 10 बजे
स्थान – पूर्वी रेलवे के मालदा के डीआरएम कार्यालय में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, चैंबर

Northeast Frontier Railway (NFR) Hospital Attendant: नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) ने हॉस्पिटल अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल 2020 को साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://nfr.indianrailways.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) हॉस्पिटल अटेंडेन रिक्तियों का विवरण
अस्पताल परिचर – 12 पद
एससी – 2 पद
एसटी- 2 पद
OBC -6 पोस्ट
यूआर – 2 पोस्ट

महत्वपूर्ण तिथि: साक्षात्कार तिथि – 20 अप्रैल 2020 (सोमवार)
समय – सुबह 10 बजे
स्थान – डिवीजनल रेलवे अस्पताल DBRT

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्‍ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के ल‍िए क्‍ल‍िक करें।


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link