Railway BLW Recruitment 2021 Merit List: भारतीय रेलवे बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ने 44वें बैच बीड्यल्यू एक्ट अप्रेंटिस भर्ती 2020-21 के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। रेलवे ने ITI और नॉन ITI के विभिन्न पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों का प्रोविजनल रिजल्ट की मेरिट कम वेरिफिकेशन लिस्ट और रिजेक्ट लिस्ट जारी कर दी है। वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी जो 28 अप्रैल 2021 तक चलेगी।

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट blw.indianrailways.gov.in पर जाकर अपना प्रोविजनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बता दें कि, रेलवे अप्रेंटिस भर्ती का प्रोविजनल रिजल्ट और मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के 10वीं में प्राप्त अंक प्रतिशत के आधार पर तैयार की गई है।

चयनित उम्मीदवारों को निर्धारित तारीख पर अपने ऑरिजनल डॉक्टूमेंट्स लेकर प्राचार्य, प्राविधि प्रशिक्षण केंद्र, बरेका वाराणसी पहुंचना होगा। एंट्री का टाइम सुबह 10 बजे है। कैंडिडेट्स को कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।

Railway BLW Recruitment 2021 Merit List: ऐसे करें चेक

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार भारतीय रेलवे बनारस लोकोमोटिव वर्क्स की ऑफिशियल वेबसाइट blw.indianrailways.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने रिजल्ट का पीडीएफ होगा।
स्टेप 4: उम्मीदवार इस पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि, भारतीय रेलवे बनारस लोकोमोटिव वर्क्स में चल रहे इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 374 रिक्त पद भरे जाएंगे जिसमें आईटीआई के 300 और नॉन आईटीआई के 74 पद शामिल हैं।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link