Punjab Police Recruitment 2021: पुलिस की नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। पंजाब पुलिस जल्द ही हेड कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट www.punjabpolice.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
Punjab Police Head Constable Recruitment 2021 के माध्यम से इन्वेस्टिगेशन कैडर के तहत 787 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 11 सितंबर से 20 सितंबर तक आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार मैट्रिकुलेशन या समकक्ष में पंजाबी विषय पढ़ा होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर नियुक्त किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें।
पंजाब पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार पंजाब पुलिस द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट www.punjabpolice.gov.in के माध्यम से तय समय के अंदर आवेदन कर सकेंगे। Punjab Police Head Constable Recruitment 2021 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए पंजाब पुलिस के अधिकारी वेबसाइट पर नजर रखें।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link