PSTET Admit Card 2019: Punjab School Education Board (PSEB) ने Punjab State Teacher Eligibility Test (PSTET) 2018 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। PSTET 2018 एग्जाम 22 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। जिन कैंडिडेट्स ने इसके लिए आवेदन किया था वह अपना PSTET 2018 admit card बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pstet.net से डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर 2019 को शुरू हुई थी जो 3 दिसंबर 2019 तक चली थी। वहीं 4 दिसंबर को आवेदकों को अपने फॉर्म में सुधार करने का मौका दिया गया था।

Punjab TET 2019 Admit Card डाउनलोड करने के लिए आवेदकों को अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी। इसके बिना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा। इसलिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड को तैयार रखें।

ऐसे करें डाउनलोड: Punjab State Teacher Eligibility Test (PSTET) 2018 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pstet.net पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा। उस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद कैंडिडेट्स को अपनी लॉगिन डिटेल्स रजिस्ट्रेश नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करना है। लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड आपके सामने डिस्प्ले पर आ जाएगा। अब इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले लें।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link