Police Recruitment 2021: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

Police Recruitment 2021: पुलिस में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। लद्दाख पुलिस ने कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Ladakh Police Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट police.ladakh.gov.in पर विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कॉन्स्टेबल की कुल 213 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयन प्रक्रिया की बात करें तो कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET), क्वालीफिकेशन टेस्ट, लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल नॉलेज, रीजनिंग, जनरल साइंस और अर्थमैटिक से कुल 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे।

UPSESSB TGT Result 2021: टीजीटी रिजल्ट 2021 जारी, ऐसे करें चेक, 4500 से ज्यादा स्कूलों को मिलेंगे 12610 नए टीचर

लद्दाख पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही महिला उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 152 सेमी और पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 162 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 28 साल के बीच होने चाहिए। जिन उम्मीदवारों का जन्म 1 जनवरी 1993 से पहले और 31 दिसंबर 2002 के बाद हुआ है, वह आवेदन करने के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

India Post Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी, सैलरी 81100 रुपए महीने तक

कॉन्स्टेबल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 2 के तहत 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Ladakh Police Constable Recruitment 2021 के लिए एप्लीकेशन लिंक एक्टिवेट होने के 30 दिन के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।


Source link