Police Recruitment 2021: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 के तहत 35400 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।

SI Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस ने सूबेदार, सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Chhattisgarh Police Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 1 अक्टूबर से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2021 है।

इस प्रक्रिया के माध्यम से 975 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सूबेदार के 58 पद, सब इंस्पेक्टर के 577 पद, सब इंस्पेक्टर (विशेष शाखा) के 69 पद, सब इंस्पेक्टर (अंगुल चिन्ह) के 6 पद, सब इंस्पेक्टर (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के 3 पद, ‌ सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) के 6 पद, सब इंस्पेक्टर (रेडियो) के 9 पद और प्लाटून कमांडर के 247 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 के तहत 35400 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।

Western Coalfield Limited Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी, यहां जानें योग्यता

छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। जबकि, सब इंस्पेक्टर (अंगुल चिन्ह) और सब इंस्पेक्टर (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के पद के लिए मैथमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री से ग्रेजुएशन होना चाहिए। वहीं, सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) पद के लिए कंप्यूटर विषय से BCA / B.Sc की डिग्री और सब इंस्पेक्टर (रेडियो) पद के लिए इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 34 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा, मेन्स परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

Police Constable Recruitment 2021: कॉन्स्टेबल के इतने पदों पर होगी भर्ती, ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन


Source link