Police Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अक्टूबर 2021 को 65 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Police Recruitment 2021: दिल्ली पुलिस ने लीगल कंसलटेंट पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Delhi Police Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in पर 14 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू की जा चुकी है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 11 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन क्रिमिनल लीगल फील्ड में उनके अनुभव के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू सेलेक्शन कमिटी द्वारा किया जाएगा। जिसके बाद सेलेक्शन कमिटी की तरफ से एडवोकेट के एक पैनल की सिफारिश की जाएगी।

दिल्ली पुलिस में लीगल कंसलटेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार एक रजिस्टर्ड लीगल प्रैक्टिशनर भी होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास आपराधिक मामलों में कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो दिल्ली पुलिस में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अक्टूबर 2021 को 65 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

ITBP Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, उम्मीदवारों को देनी होगा इतनी फीस

सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Delhi Police Legal Consultant Recruitment 2021 के लिए दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज रूम नंबर. 623, टावर 2, न्यू पीएचक्यू, जय सिंह रोड, नई दिल्ली पर 14 अक्टूबर 2021 तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।

Income Tax Department Recruitment 2021: आयकर विभाग में इन पदों पर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

इसके अलावा छत्तीसगढ़ पुलिस ने सूबेदार, सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार Chhattisgarh Police Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से 975 पदों पर भर्ती की जाएगी।


Source link