Police Recruitment 2021: भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

Police Recruitment 2021: तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (TSLPRB) ने असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (कैटेगरी -7) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। उम्मीदवार Telangana Police APO Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in के माध्यम से 4 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 अगस्त 2021 थी ।

इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के 151 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें मल्टी ज़ोन – I के 68 पद और मल्टी ज़ोन – II के 83 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 54,000 रुपए से 1,33,630 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। बता दें कि अस्सिटेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा में 3 घंटे के दो पेपर होंगे। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

How to apply for Telangana Police Recruitment 2021

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वह पहले रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरें।

स्टेप 5: आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क भरें।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय से बैचलर्स डिग्री के अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की न्यूनतम 3 साल तक एडवोकेट के रूप में प्रैक्टिस होनी चाहिए और उनकी आयु 34 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।


Source link