Police Constable Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए।

Police Constable Recruitment 2021: ओडीशा पुलिस ने कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Odisha Police Constable Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in के माध्यम से 4 अक्टूबर तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू की जा चुकी है।

इस प्रक्रिया के माध्यम से कॉन्स्टेबल (कम्युनिकेशन) ‌ के 244 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 नवंबर से 20 नवंबर 2021 तक आयोजित किए जाने की संभावना है। इस परीक्षा में दो ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होंगे। पहले पेपर में उम्मीदवारों से ओड़िया भाषा, अंग्रेजी भाषा, अर्थमैटिक, एप्टिट्यूड टेस्ट और लॉजिकल रीजनिंग आदि से सवाल पूछे जाएंगे। जबकि, दूसरे पेपर में कक्षा 12वीं स्तर के फिजिक्स और कंप्यूटर साइंस से सवाल होंगे। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी। जिसमें पहला पेपर 25 अंकों का और दूसरा पेपर 75 अंकों का होगा। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।

UP Police SI Recruitment 2021: 9,524 पदों के लिए इस महीने हो सकते हैं एग्जाम

Constable Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस विषय में कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए या फिर इंजीनियरिंग विषयों में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Odisha Police Recruitment 2021 के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in पर निर्धारित फॉर्मेट में 4 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय आने वाली किसी भी समस्या के समाधान के लिए उम्मीदवार हेल्पडेस्क नंबर. 9513850031 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार‌ helpodissap@gmail.com पर भी मेल कर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।

Railway Recruitment 2021: रेलवे में 10वीं पास के लिए कई पद खाली, बिना एग्जाम के होगा सेलेक्शन


Source link