PM Modi Smart India Hackathon 2020: स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 के ग्रैंड फिनाले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। पीएम मोदी ने कहा कि, हमें हमेशा से गर्व रहा है, कि बीती सदियों में हमनें दुनिया को एक से बढ़कर एक बेहतरीन साइंटिस्ट, टेक्नीशियन, टेक्नोलॉजी एंटरप्राइज लीडर्स हमनें दिए हैं। लेकिन यह 21वीं सदी है और तेजी से बदलती हुई दुनिया में भारत को अपने वही पुरानी भूमिका और उसको निभाने के लिए और अधिक तेजी से हमें खुद को भी बदलना होगा। उन्होंने ट्विट किया, ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के माध्यम से भी बीते सालों में अद्भुत Innovations देश को मिले हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि इस Hackathon के बाद भी आप सभी युवा साथी, देश की जरूरतों को समझते हुए, देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, नए-नए solutions पर काम करते रहेंगे।’

दरअसल, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की जानकारी के मुताबिक, इस समारोह के दौरान 10,000 से अधिक छात्र सरकारी विभागों और उद्योगों से 243 समस्या बयानों को हल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। एचआरडी मंत्री ने 1-3 अगस्त से निर्धारित हैकाथॉन इवेंट के समापन की योजना को अंतिम रूप देने के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। वहीं पीएम ने अपने पर्सनल हैंडल से ट्वीट किया था कि, ‘युवा भारत प्रतिभाओं से भरा है! स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 का ग्रैंड फिनाले इनोवेशन और एक्सीलेंस की इस भावना को दर्शाता है। 1 अगस्त को शाम 4:30 बजे, हैकाथॉन के फाइनलिस्ट के साथ बातचीत करने और उनके कामों के बारे में अधिक जानने का इंतजार है।’

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले को संबोधित किया है। एचआरडी मंत्री निशंक ने कहा है कि COVID-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए, सभी प्रतिभागियों को जोड़ने के लिए ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, इस साल, 10,000 से अधिक छात्र होंगे जो केंद्र सरकार के 37 विभागों, 17 राज्य सरकारों और 20 उद्योगों से 243 समस्याओं का हल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।’ हर एक समस्या को हल करने वाले छात्र पुरस्कार राशि दी जाती है, जिसमें तीन विजेता होते हैं, पहले विजेत को एक लाख रुपए, दूसरे विजेता को 75000 रुपए और तीसरे विजेता को 50 हजार रुपए की इनाम राशि दी जाती है।


Source link