Patna High Court Recruitment 2022: ग्रेजुएशन पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पटना हाईकोर्ट ने कंप्यूटर ऑपरेटर कम टाइपिस्ट के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए कल आवेदन की अंतिम तिथि है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है। वह आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in के जरिए 7 अप्रैल 2022 रात 12 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि कुल 30 रिक्त पदों पर भर्तियां के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 मार्च 2022 से जारी है।
Patna High Court Vacancy 2022: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी के पास 6 माह का कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को देख सकते हैं।
High Court Recruitment 2022: आयु सीमा
आवेदन की उम्र 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदकों के उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
High Court Bharti 2022: परीक्षा शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 1000 रूपए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी व एसटी वर्ग के लिए 500 रूपए परीक्षा फीस निर्धारित की गई है।
High Court Vacancy 2022: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
सरकारी नौकरी 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 17 मार्च 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 7 अप्रैल 2022
Source link