पंकज त्रिपाठी इन दिनों डिजिटल स्क्रीन से लेकर सिल्वर स्क्रीन तक छाए हुए हैं। मिर्जापुर, मिर्जापुर 2, लूडो हो या, गैंग्स ऑफ वासेपुर से लेकर गुंजन सक्सेना। हर तरफ पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग की तारीफें हो रही हैं। पंकज त्रिपाठी की फिल्में हिट हो या फ्लॉप बस उनकी अदाकारी और डायलॉग्स तो फैंस के बीच हिट होना आम सी बात हो गई है। पंकज त्रिपाठी को अब तक जितना प्यार और सक्सेस मिली है, उन्होंने इसकी ख्वाहिश नहीं रखी थी। वह बस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आना चाहते थे, एक्टिंग करना चाहत थे।

इससे ज्यादा उनके मन में न कुछ था, न उन्होंने सोचा था। वह तो ये भी नहीं जानते थे कि उन्हें कभी लीड रोल में काम करने का भी मौका मिलेगा। आने वाली कुछ फिल्मों में वह मेन किरदार में हैं। एक ऋचा चड्ढा के साथ शकीला जो कि हाल ही में रिलीज हुई है। और एक फिल्म जो कि सलमान खान के प्रोडक्शन की है- कागज। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है।

पंकज त्रिपाठी खुद बताते हैं कि उन्होंने मुंबई में आने के बाद स्ट्रगल किया है पर उनके पास खास कहानियां नहीं है। वह बताते हैं कि उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया। मुंबई आने के बाद मृदुला टीचर की जॉब करती थीं, उन्हें अच्छी खासी सैलरी मिलती थी, जिससे कि जीवनयापन हो रहा था, तकलीफ नहीं थी। वह बताते हैं कि इस बीच वह साइड बाए साइड काम ढूढते थे। फिर उनका वक्त आया और उन्हें काम मिलने लगा।

पंकज इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताते हैं कि उन्हें काम की चाह थी बेचैनी नहीं। इस वजह से वह कभी भी हताश नहीं हुए। जितना मिल जाता था वह उतने में खुश रहते थे। उनके साथ कई बार ऐसा भी होता था जब उन्हें पता नहीं होता था कि अगले दिन काम मिलेगा भी या नहीं। पंकज ने आगे बताया कि वह सोच रहे थे कि ‘रेलवे की नौकरी कर लेंगे। लाख डेढ़ लाख रिटायरमेंट में मिल जाएगा। ऐसा सोचे थे। इस वजह से कभी हताश नहीं हुए। लेकिन बाद में काम मिलने लगा। और तब हमारी पत्नी ने भी नौकरी छोड़ दी। उन्होंने खुद से नौकरी छोड़ी हमने नहीं कहा।’ यहां देखें वीडियो

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link