ONGC Recruitment 2022: ओएनजीसी इंडिया लिमिटेड ने नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रिया किया है। इसके तहत जेईए, जेटीए, फायरमैन समेत अन्य पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। अब इन पदों पर आवेदन की लास्ट डेट नजदीक आ गई है। उम्मीदवार ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर 28 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 922 पदों को भरा जाएगा। इसमें जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (जेईए), जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (जेएसए), जूनियर असिस्टेंट (जेए), जूनियर फायर सुपरवाइजर (जेएफएस), जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (जेएफएस), जूनियर तकनीशियन, जूनियर फायरमैन, जूनियर मरीन रेडियो असिस्टेंट (JMRA), जूनियर डीलिंग असिस्टेंट (JDA), जूनियर मोटर व्हीकल ड्राइवर (JMVD), जूनियर असिस्टेंट ऑपरेटर (JAO), जूनियर स्लिंगर कम रिगर (JSCR) के पद शामिल हैं।

बता दें कि ये भर्तियां देहरादून, दिल्ली, मुंबई, गोवा, गुजरात, जोधपुर, चेन्नई, असम, अगरतला,कोलकाता और बोकारो में की जाएगी। उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को चक कर सकते हैं।

कितना मिलेगा वेतन
एफ1- 29,000 रुपये से 98,000 रुपये
ए1- 26,600 रुपये से 87,000 रुपये
डब्ल्यू1- 24,000 रुपये से 57,500 रुपये

चयन प्रक्रिया
इस पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, स्किल टेस्ट / टाइप टेस्ट / फिजिकल टेस्ट के आधार पर की जाएगी। इसके साथ ही अलग-अलग पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच मांगी गई है।




Source link