OMPL Apprentice Notification 2021: ONGC मैंगलोर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने ग्रेजुएट / टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। ONGC ने इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया। ग्रेजुएट और डिप्लोमा स्तर पर इंजीनियरिंग में संबंधित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर 02 दिसंबर, 2020 से 01 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण: ऑफिशियल नोटिफिकेश के कुल पद 25 हैं। इनमें से 17 पद ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए हैं जबकि बाकी टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पद हैं। इनमें से केमिस्ट्री के लिए 8 पद, इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 3 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन / इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 2 पद और मैकेनिकल के लिए 4 पद हैं। वहीं टेक्निकल अप्रेंटिस पदों के लिए केमिस्ट्री में 01 पद, इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में 3 पद और मैकेनिकल के 4 पद हैं।
शैक्षिक योग्यता: ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। वहीं टेक्निशियन अप्रेंटिस पदो पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी, 2021 है। वहीं ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 10000 रुपये और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए 8000 रुपये का मासिक स्टाइपेंड मिलेगा। यह अप्रेंटिस 1 साल के लिए होगी। शैक्षिक योग्यता और वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link