Oil India Recruitment 2021: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 26600 रुपए से 90000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

Oil India Recruitment 2021: ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने ग्रेड 3 के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार Oil India Limited Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू की गई थी।

इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 535 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के 38 पद, फिटर ट्रेड के 144 पद, टर्नर ट्रेड के 4 पद, मशीनिस्ट ट्रेड के 13 पद, वेल्डर ट्रेड के 6 पद, मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड के 42 पद और इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक ट्रेड के 81 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 26600 रुपए से 90000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। ग्रेड-III पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। केवल योग्य उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

RPSC Admit Card 2021: आयोग ने इस भर्ती परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

OIL Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार कक्षा 10 पास होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए 23 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

SSC Admit Card: एसएससी ने जारी किए इन कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक


Source link