ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने राज्य चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा कैडर के ग्रुप-ए में चिकित्सा अधिकारी (सहायक सर्जन) के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 2,452 पद भरे जाने हैं। इसमें 1042 पद एसटी कैटेगरी के, एससी कैटेगरी के 653 पद, जनरल कैटेगरी के 633 पद और एसईबीसी कैटेगरी के 124 पद हैं। आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी से opsconline.gov.in पर शुरू होगी। उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या संस्थान से एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री होने चाहिए।

आवेदन कैसे करें: इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडे्टस सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर आपको राइट साइड में सबसे ऊपर ‘apply online’ का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके मेडिकल ऑफिसर जॉब के लिंक पर रजिस्टर करें। अब आप वहां मांगी गईं डिटेल्स डालकर पूरा फॉर्म भर दें। इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें। सबसे आखिरी में फीस पे करनी है। फीस का भुगतान करने के बाद सबमिट कर दें।

आयु सीमा: नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए। वहीं ऊपरी आयु सीमा 32 साल है।
सैलरी: सलेक्ट हुए उम्मीदवारों को मंहगाई और अन्य भत्ता के साथ 56,100 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। उम्मीदवार opsconline.gov.in के माध्यम से 25 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पेपर पैटर्न: परीक्षा तीन घंटे की होगी। इसमें 200 सवाल होंगे, प्रत्येक सवाल एक नंबर का होगा।
आवेदन फीस: इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपए की फीस देनी होगी।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link