NWDA Recruitment 2022: नेशनल वाटर डेवलेपमेंट एजेंसी ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए nwda.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
NWDA Recruitment 2022: नेशनल वाटर डेवलेपमेंट एजेंसी (NWDA) ने असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer) मिनिस्ट्रियल के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सिविल इंजीनियरिंग या समकक्ष डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे महत्वपूर्ण तिथियों, पात्रता, योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड के लिए अधिसूचना को पढ़ें।
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट इंजीनियर के 9 पदों को भरा जाएगा। इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार 44,900 से लेकर 1,42,400 रुपए तक वेतन मिलेगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एनडब्ल्यूडीए की वेबसाइट के जरिए 4 अप्रैल 2022 (11.59 मध्यरात्रि) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीवारों की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष हनी चाहिए। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष और एससी उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट होगी।
कैसे होगा चयन?
सिविल इंजीनियरिंग में एक पेपर का चयन करते हुए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) -2020 और 2021 में सर्वश्रेष्ठ अंकों के आधार पर योग्य उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की जाएगी। पैनल को अंतिम रूप देने के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत बातचीत / दस्तावेजों के सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार एनडब्ल्यूडीए की वेबसाइट nwda.gov.in पर जाकर 4 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन या अन्य दस्तावेजों का कोई प्रिंटआउट संगठन को नहीं भेजना है। आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों से 840 रुपए और एससी/ईडब्ल्यूएस/महिला उम्मीदवारों से 500 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
Source link