NTA UPCET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (UPCET) 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। UPCET 2021 की परीक्षाएं 18 मई को होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2021 निर्धारित की गई है।

NTA UPCET 2021 में ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर UG या PG प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उम्मीदवारों के सामने एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी।
स्टेप 4: मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 5: UPCET 2021 के आवेदन पत्र में अपना विवरण भरें।
स्टेप 6: भविष्य के उपयोग के लिए अपना आवेदन UPCET 2021 को डाउनलोड कर लें।

UPCET 2021 इन अंडर ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए किया जाता है: चार साल का बैचलर ऑफ फार्मेसी (BPharm), बैचलर ऑफ डिजाइन (BDes), बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (BHMCT), तीन साल का बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स (BVoc), बैचलर ऑफ फाइन आर्ट (BFA), बैचलर ऑफ फैशन एंड अपैरल डिजाइन (BFAD), मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA), पांच साल का एकीकृत एमबीए।

UPCET 2021 देश भर के 61 शहरों में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार आवेदन के समय के दौरान अपना परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं। इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे तथा यह एग्जाम कंप्यूटर आधारित होगा।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link