NTA UGC NET June 2020 Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूनिवर्सिटी ग्रांड कमीशन राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2020 (UGC NET 2020) अब जून माह में आयोजित नहीं की जाएगी। मानव संसाधन विकास (HRD) रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को छात्रों के साथ लाइव बातचीत के दौरान कहा कि जून में प्रस्तावित यह परीक्षा तय शिड्यूल पर आयोजित नहीं होगी और परीक्षा की संशोधित तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इसी बातचीत के दौरान मंत्री ने बताया था कि JEE मेन 18 से 23 जुलाई तक आयोजित की जाएगी तथा NEET 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
चूंकि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) 15 से 20 जून तक आयोजित होने वाली थी, इसलिए कोरोनोवायरस महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए यह माना जा रहा है कि परीक्षा के समय तक स्थिति सामान्य हो पाना मुश्किल है। ऐसे में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता के रूप में रखते हुए यह परीक्षा भी स्थगित की जाएगी। NTA ने फिलहाल UGC NET और CSIR NET के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी गई है। परीक्षा की नई डेट्स के संबंध में जल्द कोई जानकारी जारी की जाएगी जो आपके लिए jansatta.com पर सबसे पहले उपलब्ध कराई जाएगी।
UGC NET दिसंबर 2019 की परीक्षा में 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से केवल 7.39 लाख इसके लिए उपस्थित हुए थे। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, उनमें से 60147 उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई हुए जबकि 5092 ने JRF के लिए परीक्षा पास की।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के लिए क्लिक करें।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link