NTA UGC NET, CSIR NET, JNUEE, ICAR Exam 2020 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 31 मई कर दिया है। NTA ने UGC NET, CSIR NET, JNUEE तथा ICAR परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 31 मई कर दिया है। वे सभी छात्र जो अभी तक इन परीक्षाओं के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं, वे संबंधित परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन दर्ज कर फीस जमा कर सकते हैं।

यह फैसला कोरोना महामारी के कारण पैदा हो रही परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की। उन्‍होनें यह भी कहा कि छात्रों का स्‍वास्‍थ्‍य भी मंत्रालय की प्राथमिकता है इसलिए छात्रों और अभिभावकों की सहूलियत के लिए इन परीक्षाओं के लिए आवेदन का और मौका दिया जा रहा है।

इन सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 15 मई निर्धारित थी जिसे अब आगे बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है। उम्‍मीदवार 31 मई शाम 05 बजे तक अपने आवेदन दर्ज कर सकेंगे तथा रात 11:50 बजे तक किसी भी ऑनलाइन माध्‍यम से फीस जमा कर सकेंगे।

एजेंसी ने आज ही NEET परीक्षा के लिए एप्लिकेशन फॉर्म करेक्‍शन और एग्‍जाम सिटी च्‍वाइस की डेट भी 31 मई कर दी है। किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्‍मीवारों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा तथा एप्लिकेशन के लिंक पर क्लिक कर आवेदन दर्ज करना होगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्‍ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के ल‍िए क्‍ल‍िक करें।




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link