UGC NET e-Certificate, JRF Award Letter: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NET क्‍वालिफाइड उम्‍मीदवारों के लिए ई-सर्टिफिकेट और JRF अवार्ड लेटर अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in पर जारी कर दिया है। NET दिसंबर 2019 परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवारों के लिए यह लेटर जारी किए जा रहे हैं। इससे पहले, यूजीसी ने ई-सर्टिफिकेट ugcnetonline.in पर जारी किया था, हालांकि, अब इसे NTA द्वारा जारी किया जा रहा है।

ई-सर्टिफिकेट में इलेक्ट्रॉनिक सर्टिफिकेट नंबर, यूजीसी रेफरेंस नंबर, रोल नंबर, उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम, वर्ष के साथ परीक्षा का महीना, विषय, परिणाम तिथि और तस्वीर दिखाई देगी।

सर्टिफिकेट केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने न केवल परीक्षा पास की बल्कि शीर्ष छह प्रतिशत में भी रहे। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 10,34,872 उम्मीदवारों में से 7,93,813 यूजीसी नेट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। इनमें से, 60,147 उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट परीक्षा पास की और 5,092 ने JRF क्‍वालिफाई किया।

NTA UGC NET ई-प्रमाण पत्र: कैसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे ई-सर्टिफिकेट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्टेप 4: ई-प्रमाण पत्र या अवार्ड लेटर डाउनलोड करें।

UGC NET दिसंबर 2019 परीक्षा में कुल 2,81,907 उम्मीदवारों ने CSIR NET के लिए आवेदन किया है, जबकि UGC-NET के लिए 10,34,083 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। यह यूजीसी नेट जून परीक्षा से अधिक है जिसमे 9.43 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link