NTA NEET 2020: अब जबकि NEET 2020 परीक्षा के रिजल्ट की तारीखों की आधिकारिक घोषणा हो गई है, तो उम्मीदवारों को बात पर संशय है कि वे कट-ऑफ क्लियर कर पाएंगे या नहीं। एक्सपर्ट्स की मानें तो इस साल का कट-ऑफ स्कोर पिछले साल की तुलना में कुछ ज्यादा रह सकता है। उम्मीदवार आंसर की और रिस्पांस शीट की मदद से अपने स्कोर का अंदाजा लगा सकते हैं। बता दें कि रिजल्ट जारी के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी जिसमें केवल वही उम्मीदवार भाग ले सकेंगे जो कट-ऑफ स्कोर क्लियर करेंगे।
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने घोषणा की कि बुधवार को उन लोगों के लिए परीक्षा आयोजित करेगी जो पिछले महीने इसके लिए उपस्थित नहीं हो पाए थे। NTA 14 अक्टूबर को दोबारा से उन छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा जो कोरोना संक्रमित होने या कंटेनमेंट जोन में होने के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे। इस परीक्षा के बाद, संयुक्त NEET 2020 रिजल्ट 16 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट के डेट की जानकारी केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ट्विटर के माध्यम से दे चुके हैं।
सोमवार 12 अक्टूबर को, कई मीडिया आउटलेट और पोर्टल पर जानकारी थी कि दोपहर तक रिजल्ट जारी हो सकते हैं। ऐसे में आधिकारिक जानकारी जारी की गई कि रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। 14 अक्टूबर की परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है जो वैध कारणों से परीक्षा नहीं दे पाए थे। बुधवार को होने जा रही परीक्षा में भी संक्रमण संबंधी सभी जरूरी दिशानिर्देश लागू रहेंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि एग्जाम का डिफिकल्टी लेवल भी पहले के एग्जाम जैसा ही रहेगा।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link