NTA JEE Main, NEET 2020: मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन्‍स और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के लिए एप्लिकेशन फॉर्म में बदलाव करने की अंतिम तिथि को 03 मई तक बढ़ाने को कहा है। पहले एप्लिकेशन करेक्‍शन विंडो 14 अप्रैल को बंद होने वाली थी तथा एग्‍जाम के एडमिट कार्ड 15 अप्रैल को जारी होने थे। भारत में कोरोनोवायरस के प्रकोप के कारण दोनों परीक्षाओं को मई के अंत तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

NTA ने केन्‍द्रीय मंत्री के निर्देश के अनुसार ही फैसला लिया है। JEE मेन और NEET 2020 के एडमिट कार्ड अब 15 अप्रैल को जारी नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवारों को अपने एप्लिेशन में बदलाव करने की सुविधा अब 03 मई तक के लिए होगी। इस दौरान उम्‍मीदवार अपने एग्‍जाम सेंटर में भी बदलाव कर सकते हैं।

इसी बीच, NTA ने एक सूचना जारी कर यह स्‍पष्‍ट किया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नोटिस, जिसमें लिखा है कि परीक्षा जुलाई के पहले सप्‍ताह में आयोजित होगी, वह पूरी तरह फर्जी है। NTA ऐसी झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ बेहद सख्‍त कार्रवाई करने जा रहा है। उम्‍मीदवारों को यह सुझाव दिया गया है कि वे किसी भी तरह की झूठी खबर के झांसे में न आएं तथा केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें।

ऑफिशियल नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

बता दें कि परीक्षा की तिथि या एडमिट कार्ड के संबंध में कोई भी जानकारी NTA द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अथवा प्रेस कांफ्रेंस के माध्‍यम से ही जारी की जाएगी। किसी भी अन्‍य स्रोत से मिली जानकारी पर छात्र कतई भरोसा न करें। ताजा अपडेट्स पाते रहने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर विजिट करते रहें।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्‍ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के ल‍िए क्‍ल‍िक करें।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link