NTA JEE Main 2020 Application Form: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2020 के दूसरे सत्र के लिए रजिस्‍ट्रेशन आज से शुरू करेगा। उम्‍मीदवार एप्लिकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in और nta.ac.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकेंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं।

वे सभी उम्‍मीदवार जिन्‍होनें जनवरी की परीक्षा में अटेम्‍प्‍ट किया है, वे भी अप्‍लाई कर सकते हैं। इसे दूसरे अटेम्‍प्‍ट के रूप में नहीं गिना जाएगा क्योंकि परीक्षा एक ही शैक्षणिक वर्ष में आती है। इसके अलावा, दोनो परीक्षाओं, जनवरी या अप्रैल में से जिसमें उम्‍मीदवारों का स्‍कोर बेहतर होगा, वही स्‍कोर मान्‍य होगा। JEE Main 2020 परीक्षा 03 अप्रैल से 09 अप्रैल 2020 तक आयोजित की जाएगी।

फाइनल रैंक लिस्‍ट NTA द्वारा JEE Main April परीक्षा के रिजल्‍ट के साथ जारी की जाएगी। इसमें जनवरी और फरवरी परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के रिजल्‍ट भी सम्मिलित होंगे। JEE Main जनवरी 2020 में, कुल 11 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिनमें से 09 लाख से अधिक केवल बीटेक पाठ्यक्रम के लिए थे। इसके अलावा, यह पहला वर्ष था जब परीक्षा में लांग फॉर्म या न्‍यूमेरिकल टाइप के प्रश्न शामिल किए गए थे।

जेईई मेन अप्रैल के रिजल्‍ट के साथ NTA कोलैबोरेटेड रैंक जारी करेगा। इसमें जनवरी सेशन से भी अंक शामिल होंगे। जो उम्‍मीदवार JEE Main परीक्षा पास करेंगे और टॉप 2.15 रैंक में आएंगे, वे JEE Advanced के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link