NTA JEE Main 2020 April Exam: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Exam, JEE)) मेन 2020 अप्रैल परीक्षा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का मौका (JEE Main 2020 April) गुरुवार, 12 मार्च 2020 को खत्म हो रहा है। हालांकि, आवेदन की आखिरी तारीख पहले 7 मार्च तक थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 12 मार्च 2020 तक कर दिया था। जो उम्मीदवार अभी तक जेईई मेन अप्रैल 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं, वे आज ही आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस साल, JEE मेन अप्रैल 2020 की परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency, NTA) द्वारा आयोजित की जा रही है। कल यानी 13 मार्च से आवेदन करेक्शन की प्रक्रिया शुरू होगी और 16 मार्च, रात 11:50 बजे तक चलेगी। इस प्रक्रिया के जरिए उम्मीदवारों को अपने डेटा में सुधार की सुविधा (शहर चुनने को छोड़कर) का मौका दिया जाएगा।

एनटीए जेईई मुख्य 2020 अप्रैल परीक्षा के रजिस्ट्रेशन करने का तरीका
चरण 1: जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर ‘Application form JEE Main Registration 2020’ पर क्लिक करें।
चरण 3: नया पेज खुलेगा, यहां क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना लॉग-इन अकाउंट तैयार करें।
चरण 4: अब मांगी गई जरूरी जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
चरण 5: आखिर में, जेईई मेन रजिस्ट्रेशन 2020 अप्रैल परीक्षा के लिए जरूरी डॉक्यूमेट्स अपलोड करें।

एग्जाम पैटर्न और शेड्यूल: जेईई मेन 2020 अप्रैल परीक्षा प्रश्न पत्र का माध्यम अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती में होगा। एग्जाम में दो पेपर होंगे, कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में पेपर 1 (बीटेक / बीई) और पेपर 2 (BPlanning / BArch)। वहीं पार्ट-1 गणित का होगा, पार्ट-2 सीबीटी मोड में एप्टीट्यूड टेस्ट होगा और पार्ट-3 पेन एंड पेपर बेस्ड यानी ऑफलाइन मोड में होगा। जेईई मेन 2020 एग्जाम 3, 5, 7, 9 और 11 अप्रैल 2020 को आयोजित किया जाएगा, जिसके एडमिट कार्ड 16 मार्च के बाद एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। अप्रैल परीक्षा के परिणाम 30 अप्रैल, 2020 तक जारी होने की उम्मीद है।

बता दें कि, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology, IIT), दिल्ली ने JEE एडवांस्ड 2020 के लिए शेड्यूल (JEE Advanced 2020 information brochure) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विवरणिका ऑनलाइन jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं। संयुक्त प्रवेश बोर्ड (Joint Entrance Examination, JAB) 2020 के दिशा निर्देश से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई एडवांस्ड) 2020 का आयोजन 7 जोनल कोऑर्डिनेटिंग (ZC) IIT द्वारा किया जाएगा। जेईई एडवांस की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 मई 2020 से शुरू होंगे और 6 मई, 2020 तक जारी रहेंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 7 मई, 2020 है। पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link