IGNOU Recruitment 2021 Admit Card & Exam Date: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National testing Agency या NTA) ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के लिए सहायक रजिस्ट्रार और सुरक्षा अधिकारी पदों के लिए भर्ती 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इग्नू में सहायक रजिस्ट्रार और सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए आवेदन किया था वे अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या recruitment.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू भर्ती 2021 के लिए लिखित परीक्षा 24 जनवरी 2021 (रविवार) को आयोजित होने वाली है।

एग्जाम पैटर्न: भर्ती के लिए टेस्ट ऑफ जनरल स्टडीज और एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट से कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे। टेस्ट ऑफ जनरल स्टडीज से कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, हर एक सवाल एक नंबर का होगा। जबकि एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट से कुल 150 अंकों के 150 प्रश्न होंगे। भर्ती परीक्षा को पूरा करने के लिए कुल 3 घंटे का समय मिलेगा।

IGNOU Admit Card 2021: यहां देखें ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

चरण 1: एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर, ‘Assistant Registrar (AR) & Security Officer for IGNOU’ के लिंक पर क्लिक करें।’
चरण 3: एक नया पेज खुलेगा, यहां सहायक रजिस्ट्रार (एआर) और सुरक्षा अधिकारी के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड पर क्लिक करना होगा।
चरण 4: अब अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज करें।
चरण 5: यहां ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
चरण 6: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट कॉपी लेकर रखें।

अगर उम्मीदवार वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ हैं, तो उम्मीदवार को सभी कार्य दिवसों में सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच हेल्पलाइन 0120-6895200 पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। बता दें कि, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने 22 सहायक रजिस्ट्रार और सुरक्षा सहायक पदों के लिए 01 दिसंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो





सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link