NTA DUET Answer Key 2020: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने आज 27 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (DUET) 2020 के लिए आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in तथा ntaexam2020.cbtexam.in पर विजिट कर अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की के माध्‍यम से उम्‍मीदवार अपने संभावित स्कोर की गणना कर सकते हैं। उम्मीदवार इस प्रोविजनल आंसर की को भी चुनौती दे सकते हैं। आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने की ऑनलाइन विंडो 28 सितंबर तक ओपन रहेगी। प्रवेश परीक्षा 6 से 11 सितंबर तक आयोजित की गई थी।

NTA DUET Answer Key 2020: डाउनलोड कैसे करें
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे आंसर की के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: अब नए पेज पर अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और अन्‍य डीटेल्‍स भरें।
स्‍टेप 4: आंसर की आपकी स्‍क्रीन पर नज़र आएगी।
स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें और अपने आंसर का मिलान करें।

उम्‍मीदवार प्रोविजनल आंसर की पर अपनी आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं। ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज करने का लिंक भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्‍ध है। उम्‍मीदवारों को निर्धारित फीस जमा करके दिया गया फॉर्म भरना होगा तथा अपना ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज करना होगा। फाइनल रिजल्‍ट अंतिम आंसर की के आधार पर ही जारी किया जाएगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link