NTA CMAT, GPAT Question Paper, Response Sheet Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in तथा पार्टनर वेबसाइट gpat.nta.nic.in और cmat.nta.nic पर कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT), ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) के लिए क्‍वेश्‍चन पेपर और रिस्‍पांस शीट जारी कर दी है। दोनों परीक्षाएं 28 जनवरी को आयोजित की गई थीं जिसके लिए रिस्‍पांस शीट आज 30 जनवरी को जारी किए गए हैं।

अभ्यर्थी 02 फरवरी तक आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। इस साल, कुल 74,486 उम्मीदवार CMAT के लिए और 50,747 उम्मीदवार GPAT 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। उठाई गई आपत्तियों की जांच की जाएगी और फिर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। रिजल्‍ट फाइनल आंसर की के आधार पर घोषित किया जाएगा।

NTA CMAT, GPAT क्‍वेश्‍चन पेपर्स और रिस्‍पांस शीट कैसे डाउनलोड करें
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in या gpat.nta.nic.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: होमपेज पर रिस्‍पांस शीट और क्‍वेश्‍चन पेपर के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: एक नया लिंक दिखाई देगा – यहां अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
स्‍टेप 4: रिस्‍पांस शीट, क्‍वेश्‍चन पेपर डाउनलोड कर अपने पास सेव कर लें।

यदि आवेदक किसी भी परेशानी का सामना करते हैं, तो वे आधिकारिक वेबसाइट gpat.nta2019@gmail.com और gpat.nta2019@gmail.com पर अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link